Business most recent great update: खुलते से फिसला शेयर बाजार, Paytm शेयरों का बुरा हाल, आज से सस्ता सोना खरीदने का मौका -02
आज Business खुलने के साथ ही शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई. शेयर बाजार धड़ाम हो गया. सोमवार को हफ्ते के पहले कारोबारी दिन ही शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हुई है. सेंसेक्स 124 अंकों की गिरावट के साथ खुला तो वहीं निफ्टी में 31 अंकों की गिरावट दर्ज की गई.
Share Market Most recent Update: आज बाजार खुलने के साथ ही शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई. शेयर बाजार धड़ाम हो गया. सोमवार को हफ्ते के पहले कारोबारी दिन ही शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हुई है.
सेंसेक्स 124 अंकों की गिरावट के साथ खुला तो वहीं निफ्टी में 31 अंकों की गिरावट दर्ज की गई. BSE सेंसेक्स
-187.53 – 0.26% गिरकर 71,407.96 अंक पर पहुंच गया. वहीं आज पेटीएम के शेयरों में फिर से गिरावट का सिलसिला जारी है.
Business most recent update: खुलते से फिसला शेयर बाजार, Paytm शेयरों का बुरा हाल
शेयर बाजार ने जहां आज निराश किया तो वहीं निवेशकों के पास सस्ता सोना खरीदने का मौका है. आज से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना (Sovereign Gold Bond Plan) 2023-24 सीरीज-4 की शुरुआत हो रही है. आपको 12-16 फरवरी, 2024 के बीच निवेश का मौका मिलेगा. इसके लिए इश्यू प्राइस 6,263 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है.
Paytm शेयरों का हाल
सोमवार को भी पेटीएम के शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी रहा. पेटीएम के शेयर सोमवार को खबर लिखे जाने तक 413.00 – 6.85 (- 1.63%) गिर गए. आरबीआई की कार्रवाई के बाद से पेटीएम की पैरेंट कंपनी की मुश्किल बढ़ती जा रही है. पेमेंट बैंक पर आरबीआई का शिकंजा कसने के बाद से पेटीएम के शेयरों का बुरा हाल है.
गोल्ड बॉन्ड में निवेश का मौका
अगर आप गोल्ड में निवेश करना चाहते हैं तो आपके पास अच्छा मौका है. आज से सरकार की गोल्ड बॉन्डं स्कीम की शुरुआत हो रही है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना (Sovereign Gold Bond Plan) 2023-24 सीरीज-4 निवेश के लिए 12-16 फरवरी, 2024 के दौरान खुली रहेगी. इसके लिए इश्यू प्राइस 6,263 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है. आप ऑनलाइन-ऑफलाइन तरीके से इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं.
गोल्ड बॉन्ड में निवेश का मौका
अगर आप गोल्ड में निवेश करना चाहते हैं तो आपके पास अच्छा मौका है. आज से सरकार की गोल्ड बॉन्डं स्कीम की शुरुआत हो रही है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना (Sovereign Gold Bond Plan) 2023-24 सीरीज-4 निवेश के लिए 12-16 फरवरी, 2024 के दौरान खुली रहेगी. इसके लिए इश्यू प्राइस 6,263 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है. आप ऑनलाइन-ऑफलाइन तरीके से इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं.
LIC शेयरों का हाल
सोमवार को उम्मीद के विपरीत LIC Offers में गिरावट देखने को मिली है. Extra security Partnership of India के शेयर 1058.15 – 22.70 (- 2.10%) पर ट्रेड कर रहे हैं.
Apeejay Surrendra Park Inns Initial public offering लिस्टिंग
होटल चेन ‘द पार्क’ का संचालन करने वाली कंपनी एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स (Apeejay Surrendra Park Lodgings Initial public offering) की सोमवार को बाजार में शानदार लिस्टिंग हुई. आईपीओ करीब 21 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ. BSE पर 187 रुपये के रेट पर लिस्ट हुआ तो आईपीओ का इश्यू प्राइस 155 रुपये था. शेयर 21 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ.