LIVE JEE Principal Great Result 2024: जेईई मेन सेशन 1 परिणाम कभी भी हो सकता है घोषित
परिणाम कभी भी Live jeemain.nta.ac.in पर, ऐसे करें चेक। फाइनल आंसर के बाद अब है नतीजों की बारी। फाइनल आंसर की जारी हुई। पहले सत्र के लिए सिर्फ स्कोर कार्ड होंगे जारी। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) की और से जेईई मेन 2024 रिजल्ट 12 फरवरी 2024 को घोषित कर दिया जाएगा।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (Live JEE Primary 2024) में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से जेईई मेन 2024 रिजल्ट से पहले फाइनल आंसर-की जारी कर दी गई है। इसके बाद अब परिणाम कभी भी जारी किया जा सकता है। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर घोषित किया जाएगा। रिजल्ट जारी होते ही अभ्यर्थी एप्लीकेशन नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके अपने परिणाम की जांच कर सकेंगे।
LIVE JEE Principal Result 2024
LIVE JEE Principal Result 2024 Outcome Live Updates: लगभग 12 लाख अभ्यर्थी कर रहे रिजल्ट का इंतजार
एनटीए की ओर से रिजल्ट कभी भी घोषित किया जा सकता है। इस वर्ष इस परीक्षा में 11,70,036 उम्मीदवारों ने भाग लिया था। नतीजे जारी होते ही इन सभी का इंतजार खत्म हो जाएगा।
Live JEE Principal result 2024: इन डेट्स में आयोजित हुआ था एग्जाम
जेईई मेन 2024 सेशन 1 एग्जाम का आयोजन 24, 27, 29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी 2024 को देशभर के 291 शहरों के लगभग 544 केंद्रों पर किया गया था।
Live JEE Principal 2024 Outcome Live Updates: स्कोर सुधारने के लिए अभ्यर्थी जेईई मेन सेशन 2 में ले सकते हैं भाग
एनटीए की ओर से सेशन 2 एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। अगर अभ्यर्थी इस एग्जाम में कम स्कोर हासिल करते हैं तो वे सेशन 2 में भाग लेकर अपने स्कोर में सुधार कर सकते हैं।
Live JEE Fundamental outcome 2024 Live: किसी भी समय रिजल्ट जारी होने का अनुमान
जेईई मेन 2024 सेशन 1 रिजल्ट अब किसी भी समय घोषित किया जा सकता है। रिजल्ट से पहले फाइनल आंसर की पहले ही जारी की जा चुकी है। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि वे फाइनल उत्तर कुंजी पर किसी भी प्रकार से आपत्ति दर्ज नहीं कर सकते हैं।
Live JEE Fundamental 2024 Outcome Live: इन वेबसाइट से चेक कर सकेंगे परिणाम
जेईई मेन रिजल्ट सेशन 1 रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in, ntaresults.nic.in पर जाना होगा।
Live JEE Fundamental 2024 Outcome Live Updates: ईमेल से मिलेगी फाइनल स्कोर कार्ड की कॉपी
ब्रोशर में दी गयी जानकारी के अनुसार उम्मीदवारों को रजिस्टर्ड ईमेल पर भी फाइनल स्कोरकार्ड की एक कॉपी भेजी जाएगी। फाइनल रिजल्ट जेईई मेन सेशन 2 रिजल्ट जारी होने के बाद घोषित किया जाएगा।
JEE Fundamental outcome 2024: 2,50,000 रैंक वाले जेईई एडवांस के लिए कर सकेंगे अप्लाई
जेईई मेन 2024 सेशन 1 रिजल्ट जारी होने के बाद जो अभ्यर्थी इसमें 2,50,000 रैंक तक प्राप्त करेंगे केवल वे ही जेईई एडवांस के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे।
Live JEE Principal Result 2024 Live: इन चार स्टेप्स में चेक कर सकेंगे परिणाम
जेईई मेन रिजल्ट सेशन 1 जारी होते ही आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
वेबसाइट पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
एप्लीकेशन नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ भरकर सबमिट करें।
इसके बाद स्कोर कार्ड डाउनलोड करें।
Live JEE Principal Result January 2024 Live: परिणाम जल्द ही jeemain.nta.ac.in पर, ऐसे करें चेक
एनटीए द्वारा जेईई मेन जनवरी परिणाम घोषित किए जाने के बाद लिंक को परीक्षा पोर्टल पर एक्टिव किया जाएगा। कैंडिडेट्स अपने अप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ के माध्यम से परिणाम देख सकेंगे।
NTA Live JEE Principal Result 2024 Live: jeemain.nta.ac.in पर किसी भी समय
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा जेईई मेन सेशन 1 के नतीजों की घोषणा के बाद इन्हें देखने के लिए लिंक को आधिकारिक वेबसाइट, jeemain.nta.ac.in पर किसी भी समय जारी किया जा सकता है।
Live JEE Principal Meeting 1 Outcome 2024 Live: फाइनल आंसर-की के बाद अब नतीजों की बारी
एनटीए द्वारा जेईई मेन जनवरी 2024 सेशन के लिए फाइनल आंसर-की जारी किए जाने के बाद अब नतीजों की बारी है। माना जा रहा है कि एजेंसी द्वारा परिणाम अब कभी भी घोषित किया जा सकता है।
Live JEE Fundamental Outcome 2024 Live Updates: एप्लीकेशन नंबर रख लें अपने पास
जेईई मेन रिजल्ट चेक करने के लिए आपको एप्लीकेशन नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा। रिजल्ट अब कभी भी जारी सकता है इसलिए अभ्यर्थी एप्लीकेशन नंबर पहले ही अपने पास रख लें।